– कुल 13 उम्मीदवार कर चुके हैं आवेदन, 18 को होगी नामांकन पत्रों की जांच
बक्सर खबर। राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से अंतिम दिन शुक्रवार को कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया। इसमें पूर्व मंत्री व एनडीए के उम्मीदवार संतोष निराला तथा कांग्रेस के महागठबंधन समर्थित वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम शामिल हैं। इन लोगों ने अलग-अलग जगह सभा की आयोजित कराई।
निर्वाची अधिकारी शशीभूषण कुमार ने बक्सर खबर को बताया अभी तक राजपुर विधानसभा के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। यहां से 14 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था। इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शनिवार को होगा। सोमवार 20 अक्टूबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।
































































































