-लोगों ने बिजली विभाग को बताया घटना का जिम्मेवार
बक्सर खबर। पिता को खाना देने खेत पर जा रहे किशोर की करंट लगने मौत हो गई। मृतक विजय पासी (14) राजेश पासी का पुत्र था। घटना गुरुवार की दोपहर की है। इस मामले में डुमरांव पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बताया यह परिवार डुमरांव नगर के महाकाल मंदिर के समीप रहता है।
पिता भोजपुर राजबाहा के समीप खेत पर काम करने गए थे। पुत्र वहीं जा रहा था। खेत में एक जगह बिजली का तार टूट कर गिरा था। अचानक किशोर उसके संपर्क में आ गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। लोगों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहराया। क्योंकि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

































































































