-पीड़िता की शिकायत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। घर में किशोरी खाना बना रही थी। उसे अकेला पाकर एक युवक अंदर दाखिल हुआ और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इसका विरोध कर रही किशोरी ने शोर मचाया तो उसकी मां दौड़ती हुई आई। यह देखकर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। लेकिन, उसके चप्पल किशोरी के घर से छूट गए। घटना नावानगर थाना क्षेत्र के मनहथा गांव की है।
पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। उसके अभिभावक ऐसा करने वाले चंदन कुमार के घर पहुंचे। शिकायत सुन वे लोग भड़क गए और उल्टा किशोरी के परिजनों को ही गालियां दे भगा दिया। इससे आहत हो पीड़ित परिवार 19 अप्रैल को नावानगर थाने पहुंचा और चंदन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया। पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली गई है।































































































