– जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा पदाधिकारी को दिया निर्देश
बक्सर खबर। बक्सर विधानसभा क्षेत्र के 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। क्योंकि उन्होंने निर्वाचन कार्य के दायित्व में लापरवाही बरती है। डीएम ने इन सभी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। 23 नवंबर को जारी पत्र के अनुसार बक्सर विधानसभा क्षेत्र के 22 ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने बीएलओ का कार्य में लापरवाही बरती है। अपने मतदान केंद्र के संबंधित क्षेत्र में नाम जोड़ने व हटाने के कार्य को प्राथमिकता नहीं दी।
इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी गई। वहां से एसडीएम सह निर्वाची अधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा। जो सूची सामने आई है उसमें शिक्षकों के नाम भी दिए गए हैं। जिनके विरुद्ध वेतन रोकने अथवा कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है। सूची को आप यहां देख सकते हैं। हालांकि विधि संवत नियमों के अनुरूप अभी इनसे स्पष्टीकरण भी किया जा सकता है और वे बेहतर कार्य करके इस कार्रवाई से बच भी सकते हैं।
































































































Good