-चौसा गैस एजेंसी के समीप हुई दुर्घटना, घायलों में एक का पैर टूटा
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के चुन्नी-चौसा मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर ई रिक्शा व बाइक में सीधी टक्कर हो गई। बाइक पर बनारपुर गांव के तीन युवक सवार थे। उनकी गति तेज थी। टक्कर के बाद तीनों सवार युवक जहां-तहां सड़क पर पसर गए। नजारा देख लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार करने वाले चिकित्सकों ने आकाश कुमार (24) पिता दुर्योधन राम को मृत बताया। अन्य दो घायलों में जितेन्द्र कुमार पिता सियाराम राम व राहुल कुमार पिता उमेश ठाकुर को अस्पताल में दाखिल किया गया है।
इनमें से एक का पैर टूट गया है। तीनो युवक व्यस्क हैं और मुफस्सिल थाना के ही बनारपुर गांव के निवासी हैं । पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने मीडिया को बताया पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पूछताछ में पता चला यह तीनों किसी कार्यवश अपने गांव से चुन्नी की तरफ जा रहे थे। स्टेशन के आगे जैसे ही यह तीनों गैस एजेंसी के पास गए वहां ई रिक्शा से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि ई रिक्शा वाले के बारे में अभी पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।