बेटे का मुंडन कराने आ रहे पिता की मौत, कई घायल

0
735

कुत्तों को बचाने के चक्कर में पलटी टेम्पो, चौसा पशु मेला के समीप दर्दनाक हादसा                                         बक्सर खबर। बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना ने खुशियों को मात में बदल दिया। बेटे का मुंडन संस्कार कराने आ रहे एक पिता की मौत हो गई, जबकि परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के नोखा निवासी स्व. बबन सिंह के पुत्र रविशंकर सिंह अपने बेटे का मुंडन कराने परिवार समेत रामरेखा घाट आ रहे थे। उनके साथ पत्नी, बच्चे, मां कस्तुरी देवी और अन्य रिश्तेदार भी टेम्पो में सवार थे। जैसे ही टेम्पो चौसा पशु मेला से आगे बढ़ा, अचानक सड़क पर दो कुत्ते आ गए।

कुत्तों को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेम्पो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सभी सवार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल रविशंकर, शिव कुमार, कस्तुरी देवी और निधि कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, बक्सर लाने के क्रम में रविशंकर ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे और साले के बेटे का मुंडन कराने बक्सर जा रहे थे। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here