धीमी साइकिल रेस में आदर्श, क्रिकेट में जिग-जैग का जलवा

0
43

राष्ट्रीय खेल दिवस समापन समारोह पर किला मैदान में दिखा खिलाड़ियों का जोश                                      बक्सर खबर। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को किला मैदान में धूमधाम से हुआ। अंतिम दिन साइकिल रेस और क्रिकेट मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद धीमी साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श कुमार वर्मा ने पहला स्थान, प्रदीप कुमार ने दूसरा और शुभम राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद बक्सर की जिग-जैग अकादमी और डुमरांव की विराट क्रिकेट क्लब आमने-सामने हुईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग-जैग अकादमी ने 79 रन बनाए। जवाब में विराट क्रिकेट क्लब की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिग-जैग अकादमी 17 रनों से विजयी रही। मैच के बाद विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैच में पंकज वर्मा एम्पायर, विक्की जायसवाल कमेंटेटर और शिवम कुमार स्कोरर रहे। वहीं, कार्यक्रम की सफलता में कन्हैया लाल, मदन कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अशोक कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here