‌‌‌ विधानसभा की मतगणना के कारण शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल

0
346

– आंगनबाड़ी से लेकर निजी कोचिंग तक पर लागू होगा आदेश
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को होनी है। इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या पैदा न हो। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 14 नवंबर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। पत्र में कहा गया है। आंगनबाड़ी से लेकर, सभी सरकारी, निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे।

यह आदेश गुरुवार की शाम जारी हुआ। इस तरह का आदेश प्रदेश के कई जिलों में जारी किया गया है। वजह मतगणना के दौरान लोगों द्वारा जमावड़ा करने और जुलूस आदि की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विभाग का पत्र यहां अवलोकन के लिए नीचे दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here