विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार में उमड़े श्रद्धालु बक्सर खबर। रविवार को इटाढ़ी प्रखंड के सिक्टौना गांव में विश्वामित्र सेना द्वारा निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम के अध्यक्ष रंगनाथ द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बनारसी दुबे ने बच्चों का विधिवत उपनयन संस्कार कराया। संस्कार के दौरान ब्राह्मण बच्चों को यज्ञोपवीत धारण कराया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में जिलें के सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया और अपनी सहभागिता निभाई।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “आज हम तेजी से आधुनिकता की तरफ बढ़ रहे हैं और अपने मूल्यों व जड़ों को भूलते जा रहे हैं। अगर हमने समय रहते यज्ञोपवीत जैसे संस्कारों को नहीं बचाया, तो आने वाले समय में पूजा-पाठ व वेदपाठ करने वालों की भारी कमी हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि इसी सोच के तहत हर साल की तरह इस साल भी निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अरविंद पाठक, मनीष राय, श्रीकांत दुबे, अभिनीत सिंह समेत विश्वामित्र सेना के कई सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।