रेलवे स्टेशन पर चला आरपीएफ का डंडा: 100 पकड़े गए, 41 हजार का जुर्माना वसूला

0
630

महिला व दिव्यांग कोच में घुसपैठ, नो पार्किंग में ई-रिक्शा सब पर हुई सख्त कार्रवाई                          बक्सर खबर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। कैंप कोर्ट के तहत चलाए गए इस विशेष अभियान में 100 लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। इन सभी से कुल मिलाकर करीब 41,000 का जुर्माना वसूला गया। इस सघन जांच अभियान के दौरान खासतौर पर महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुरुषों, स्टेशन परिसर में बिना कारण घूम रहे संदिग्धों और बिना टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसा गया। इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से ई-रिक्शा पार्क करने वालों को भी नहीं छोड़ा गया।

इस अभियान का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, विजेंद्र, मोबाइल एएसआई उमेश कुमार राय, प्रधान आरक्षी बृजेश राय, राजेश कुमार, आरक्षी सोनालाल यादव और अन्य स्टाफ पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे।निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने साफ कहा कि रेलवे परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराना प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि महिला कोच या दिव्यांग कोच में अनधिकृत यात्रा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “रेलवे अधिनियम के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहेगी।” आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और रेलवे की व्यवस्था में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here