-समाधी स्थल पर जीयर स्वामी जी रहेंगे उपस्थित,
-लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी आयोजित है कार्यक्रम
बक्सर खबर। भारत वर्ष के महान संत पूज्य त्रिदंडी स्वामी जी की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई जाएगी। चरित्रवन में स्थित उनके समाधि स्थल पर विशेष पूजा अर्चना की तैयारी है। पिछले पांच दिनों से यहां लक्ष्मीनारायण यज्ञ भी चल रहा है। शुक्रवार को उसका भी समापन होगा। इस मौके पर उनके शिष्य व पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावे देश के कई हिस्सों से उनके शिष्य भी इस समारोह में शामिल होने आएंगे। समाधि स्थल के समीप स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर में भी यह पुण्यतिथि समारोह आयोजित होगा। जहां मंदिर के महंत त्यागी जी पूजा अर्चना करेंगे। सूचना के अनुसार समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना का मुख्य समारोह दोपहर बारह से एक बजे के मध्य होगा।
































































































