पुलिस को जान से मारने की धमकी देने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

0
1554

चालान कटने से आक्रोशित ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर डाला था भड़काऊ वीडियो                                       बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ भड़काऊ वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देना एक ट्रक चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक ट्रक चालक पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाते हुए उन्हें खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा था। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक‌ शुभम आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने वायरल वीडियो से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट का सत्यापन किया। तकनीकी अनुसंधान में यह साफ हुआ कि अकाउंट का उपयोगकर्ता गोविन्द यादव है, जो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का स्थायी निवासी है।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी ट्रक चालक अक्सर अपने वाहन के साथ बक्सर होकर आता-जाता रहता है। सूचना के आधार पर तीन जनवरी को शहर के गोलंबर के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी ट्रक चालक को रोका गया। उस समय वह आरा की ओर से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखते ही चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने उसे काबू में कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसके वाहन का चालान काटा गया था, जिससे वह काफी आक्रोशित था। इसी गुस्से में उसने पुलिस के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसने यह भी बताया कि उसकी मंशा किसी दिन तेज रफ्तार में किसी पुलिसकर्मी को कुचलते हुए निकल जाने की थी। इस पूरी घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 07/26 दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here