बक्सर खबर : अपराधियों ने बक्सर-चौसा पथ पर खुलेआम एक व्यक्ति को लूट लिया। बैंक से एक लाख रुपये निकाल घर लौट रहे व्यक्ति के साथ यह घटना दानिकुटिया और कमरपुर के बीच हुई। विनोद कुमार सिंह पिता लालजी सिंह कमरपुर के रहने वाले हैं। वे अपने गांव में ही इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। दोपहर के वक्त वे बाइक से अपने गांव कमरपुर जा रहे थे। उनका पीछा कर रहे चार युवकों ने उन्हें पिस्तौल के जोर पर रोक लिया।
पहले एक दो हाथ लगाए फिर रुपये ले चलते बने। विनोद ने पुलिस को बताया चारो युवक दो बाइक पर सवार थे। जिन्होंने उसे घेर लिया और कनपटी पर पिस्तौल तान दी। मजबूर लुटेरों को रुपये निकालकर देना पड़े। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया अपने गांव में ही ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। जिसके लिए वे रुपये लेकर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी शैशव यादव भी पूछताछ के मुफस्सिल थाना पहुंचे। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है।






























































































