हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस में वांछित था टॉप-टेन अपराधी विजय पांडेय बक्सर खबर। पुलिस ने जिले के टॉप-टेन अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ब्रह्मपुर चौरास्ता के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पकड़ा गया अपराधी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव निवासी विजय पांडेय पिता– स्व. शिव परसन पांडेय के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी रविवार को डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि विजय पांडेय पर बगेन गोला थाना में सात और मुरार थाना में एक, यानी कुल आठ संगीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। सभी मामलों में उसकी जमानत पहले ही खारिज हो चुकी थी, इसके बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान और लगातार मुखबिरों की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वह ब्रह्मपुर इलाके में आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ब्रह्मपुर चौरास्ता के पास से उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ पोलस्त कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, बगेन गोला थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह, डीआईयू के मंगलेश कुमार, मधुकर, चंदन कुमार, डीआईयू टीम और बगेन गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। बताया जाता है कि पोखरहा गांव में दयाशंकर पांडेय और उनके पट्टीदार छोटक पांडेय के परिवारों के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में गांव पिछले आठ वर्षों से लगातार हिंसा की चपेट में है और कई लोगों की जान जा चुकी है। विजय पांडेय पर दर्ज अधिकतर मामले इसी जमीन विवाद से जुड़े बताए जा रहे हैं।





























































































