नाथ बाबा मंदिर से करोड़ों की चोरी, चंदन के दो पेड़ काट ले गए चोर

0
1684

एसडीओ आवास से सटे मंदिर परिसर में वारदात, रात डेढ़ बजे सीढ़ी और रस्सी के सहारे उठा ले गए 40 फीट लंबे चंदन के पेड़                                                            बक्सर खबर। शहर के प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंदिर में ब्रह्मलीन श्रीनाथ बाबा के हाथों करीब 60–70 वर्ष पूर्व लगाए गए दो सफेद चंदन के पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रविवार की देर रात काटकर चोरी कर लिया। दोनों पेड़ लगभग 40 फीट लंबे बताए जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। नाथ बाबा मंदिर की चारदीवारी सदर एसडीएम आवास से सटी हुई है। मंदिर में मौजूद पुजारी और श्रद्धालुओं के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे सेवक और पुजारियों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि चोर मोटी-मोटी चंदन की लकड़ियों को एसडीओ आवास की ओर दीवार पर सीढ़ी लगाकर और मोटी रस्सी के सहारे ले जा रहे हैं।

जब पुजारियों और सेवकों ने शोर मचाया तो एसडीओ आवास परिसर की ओर से कथित तौर पर पत्थरबाजी की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि घटना के समय सदर एसडीओ अविनाश कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ पटना गए हुए थे, जबकि नाथ बाबा मंदिर (आदिनाथ अखाड़ा) के पीठाधीश्वर शीलनाथ बाबा उज्जैन प्रवास पर हैं।

फोटो – नाथ बाबा मंदिर में चोरी की घटना के बाद कटे हुए चंदन पेड़ को देखते लोग

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शीलनाथ बाबा ने कहा कि आदिनाथ अखाड़ा और नाथ बाबा मंदिर की वर्षों पुरानी धरोहर को चोरों ने निशाना बनाया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि चोरी में एसडीओ कार्यालय में मौजूद कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। पुलिस ने जांच के क्रम में कुछ लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और मंदिर परिसर, एसडीओ आवास तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here