जिले भर के मंदिरों में देर रात तक रही रौनक, डुमरांव के बिहारी जी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु बक्सर खबर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के शहरों से लेकर गांव तक मंदिरों और घरों में देर रात तक भजन-कीर्तन और जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा। सबसे खास नजारा डुमरांव के बिहारी जी मंदिर में देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम से ही मंदिर परिसर रंग-बिरंगी झालरों, विद्युत लाइटों और फूलों से सजकर भव्य रूप ले चुका था। भगवान बिहारी जी के श्रृंगार और झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। झांकियों में माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन और गोकुल की झलकियां प्रस्तुत की गईं। छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हे कृष्ण और राधा का रूप धरकर माहौल को और भी मनमोहक बना दिया।
रात 12 बजते ही जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का पावन क्षण आया, पूरा मंदिर परिसर “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” नारों से गूंज उठा। घंटे-घड़ियाल और शंखनाद से वातावरण भक्तिमय हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। वहीं नगर के स्वयंसेवी संगठनों ने पेयजल, भीड़ प्रबंधन और चिकित्सा सुविधा का जिम्मा संभाला। आधी रात के उत्सव के बाद भी भजन मंडलियों की प्रस्तुति देर रात तक चलती रही।