एसडीएम की मौजूदगी में रेडक्रॉस सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचाई राहत सामग्री बक्सर खबर। नववर्ष के प्रथम दिन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठंड के इस मौसम में सोसाइटी की यह पहल गरीब और असहाय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुई। कंबल वितरण कार्यक्रम में सदर एसडीएम अविनाश कुमार के साथ सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरव तिवारी, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, स्कूटी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र सिंह एवं कार्यालय सहायक अवधेश शामिल रहे।
सभी ने मिलकर नाथ बाबा मंदिर क्षेत्र और सोन नहर किनारे स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को कंबल वितरित किए। रेडक्रॉस पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा कार्य बीते कुछ दिनों से लगातार चल रहा है और ठंड के प्रभाव को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर सदर प्रखंड के कृतपुरा में आयोजित नेत्र ऑपरेशन शिविर तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी लौटाई जा सके।




























































































