बक्सर खबर। युवती के साथ तीन युवकों ने मिलकर छेड़खानी की। उसने शोर मचाया तो वे लोग भाग खड़े हुए। घटना नावानगर थाना के उसरा गांव की है। जब इसकी शिकायत लेकर पीडि़ता के परिवार वाले ऐसा करने वाले युवकों के यहां गए तो उन लोगों ने पीडि़त पक्ष के साथ दुव्र्यवहार किया।
इसको लेकर कुल तेरह लोगों के खिलाफ गुरुवार को नावानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। पीडि़ता के अनुसार ऐसा करने वाले युवक सोनू मिश्रा, रवि चौधरी व बड़े मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। सूत्रों के अनुसार घटना लगभग पन्द्रह दिन पहले की है। लेकिन, ग्रामीण स्तर पर इसे निपटाने का प्रयास किया जा रहा था। बात नहीं बनी तो युवती के परिजन थाने आए और इसकी शिकायत दर्ज करा दी।



































































































