नगर भ्रमण को निकली महाराज की शव यात्रा

0
1999

बक्सर खबर । महाराजा बहादुर कमल सिंह की शव यात्रा भोजपुर कोठी से निकल चुकी है । महाराज के पार्थिव शरीर को एक रथनुमा छोटे वाहन पर रखा गया है। जिसे चारों तरफ से फूल मालाओं से सजाया गया है।

कोठी से यात्रा राजगढ़ जाएगी। वहां से नगर भ्रमण के उपरांत शव को अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर रोका जाएगा। वहां से 11:00 बजे के उपरांत बक्सर के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी। श्मशान घाट पर दोपहर 2:00 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई होगी। इस काफिले में जेष्ठ पुत्र चंद्र विजय सिंह, छोटे पुत्र मान विजय सिंह एवं उनके पौत्र भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here