——पुस्तकालय भवन में उमड़ा अधिवक्ताओं का हुजूम बक्सर खबर। स्थानीय पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ ने अपने दिवंगत साथी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद चौबे की 14वीं पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर फूल-मालाएं चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में किया गया। संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बखूबी निभाया।
इस अवसर पर बोलते हुए अधिवक्ता सुबेदार पांडेय ने कहा कि राजेंद्र चौबे ने अपने लंबे कार्यकाल में व्यवहार न्यायालय में अपनी सेवाओं से अनगिनत लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने अपने ज्ञान और आचरण से हमेशा दूसरों का मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता केदार तिवारी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें राजेंद्र चौबे के साथ काम करने और उनके अनुभव से सीखने का अवसर मिला। उन्होंने उनकी कार्यशैली और मार्गदर्शन को अपनाकर अपने काम में प्रगति की। रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चौबे जी की कार्यशैली और सिद्धांतों को उन्होंने करीब से महसूस किया और अपने काम में उन्हें उतारा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिवक्ता उनके दिखाए रास्ते और मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ेंगे।
दिवंगत अधिवक्ता की शिष्या, साधना पांडेय ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने गुरु के मार्गदर्शन और आचरण का पालन करते हुए आगे बढ़ती रहेंगी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित होकर संघ के प्रति अपनी कृतज्ञता भी व्यक्त की। इस श्रद्धांजलि सभा में केदार तिवारी, शिव बिहारी तिवारी, बरमेश्वर सिंह, रामकृष्ण चौबे, रामाकांत तिवारी, नीलम कुमारी, मधु कुमारी, संगीत कुमारी, कंचन कुमारी समेत कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।































































































