-देखने की न करें हिमाकत, फंस सकते हैं आप
बक्सर खबर। गोलंबर के पास एक ऐसी सड़क है। जिसका नाम जामो सड़क पड़ गया है। वैसे कुछ समय पहले तक इसका नाम जासो सड़क था। लेकिन, जो हालात कुछ दिनों से बने हैं। उसने इसका नाम जामो सड़क मशहूर कर दिया है। आज शनिवार को सुबह और शाम में दो पाठकों ने यहां की तस्वीर भेजी। सुबह एक जगह दो पिकअप फंसे से। वह भी ऐसी जगह जहां सड़क सबसे ज्यादा खराब थी।
इस वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। दोपहर में इस सड़क में दो ट्रक फंस गए। एक पहले से खराब था। दूसरा पास से निकले के दौरान मिट्टी में धंस गया। हाल यह हो गया कि यहां से वाहन दो दूर पैदल निकलना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन को भला-बुरा कहते नजर आए। लेकिन, सड़क पर बहेगा पानी तो फिर यही होगी कहनी।

































































































