-वंचित रहे छात्रों को डीएम ने समझाया, पूरक परीक्षा में मिलेगा मौका
बक्सर खबर। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा आज गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। दो पालियों में इसका संचालन हुआ। जिसमें कुल 126 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। हालांकि कुछ छात्र थोड़ा विलंब से अपने केन्द्र पहुंचे। इस वजह से उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। केन्द्रों की जांच करने पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल से सामने भी यह विषय उठाया गया। उन्होंने कहा आप अपने अन्य विषय की परीक्षा दें। जो विषय छूट गया है। उसके लिए जल्द ही पुरक परीक्षा भी होगी।
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार प्रथम पाली में जीव विज्ञान व दर्शन शास्त्र का विषय था। इसमें कुल 3197 परीक्षार्थी शामिल हुए और 92 अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली में अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। इसमें 1478 उपस्थित रहे और 34 अनुपस्थित। किसी भी केन्द्र से कोई निष्कासित नहीं किया गया है। हर जगह कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 12 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में 20824 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली पाली का समय सुबह साढ़े नौ बजे और दूसरी पॉली का समय दो बजे से है। इस समय से पहले केन्द्र पहुंच जाना अनिवार्य है।

































































































