विधायक संतोष निराला और राहुल सिंह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दी पुष्पांजलि, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीवंत हुई संस्थापक की यादें बक्सर खबर। अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल (+2 स्तरीय) एवं श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, अंगवस्त्र अर्पण एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर परिवारजनों, गुरुजनों, स्नेहीजनों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने पुष्प एवं पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विद्यालय की छात्राओं ने अध्यात्म आधारित स्वागत गीत प्रस्तुत कर अपने संस्थापक को नमन किया। वहीं शास्त्रीय गायिका स्वीकृति मिश्रा ने भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
संगीत साधक विश्वास वर्मा एवं गायक गुड्डू पाठक की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावुक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंदु मिश्रा ने किया। समारोह में राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, डुमरांव विधायक राहुल सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रेसिडेंट ने स्वर्गीय दिलीप पाठक के जीवन, उनके शैक्षिक उद्देश्यों और सपनों पर प्रकाश डाला। गुरुजनों परमानंद पांडेय एवं जगदीश तिवारी ने अपने प्रिय शिष्य को याद करते हुए विद्यालय परिवार को आशीर्वाद दिया। निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने संस्थापक के सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया। अंत में राहुल आनंद ने नम आंखों से सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





























































































