मेजर ध्यानचंद को नमन, कबड्डी प्रतियोगिता ने जीता सबका दिल बक्सर खबर। राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में शहर के समीप अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग खेल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। खेल दिवस के मौके पर आयोजित भव्य कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र उत्साह से मैदान में उतरे। बच्चों ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं बल्कि यह टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व सिखाते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा कुमारी ने कहा कि “ऐसे आयोजन छात्रों को खेलों के प्रति रुचि जगाने और उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं।” हेरिटेज स्कूल हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए हुई। इस मौके पर विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, प्राचार्य सुषमा कुमारी, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार राय तथा उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहे।