-नहीं लगता किसी तरह का शुल्क, छात्रों को प्रोत्साहित करने की योजना
बक्सर खबर। ग्रुप D परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शहर के गोलाघाट के पास टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोई भी छात्र भाग ले सकता है। वह भी बगैर किसी शुल्क के। समय है सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक। इसका आयोजन सप्ताह में तीन दिन होगा, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार।
इसकी जानकारी युवा नेता रामजी सिंह ने देते हुए बताया कि टेस्ट में बेहतर करने वाले तीन छात्रों को प्रत्येक सप्ताह प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र कोचिंग के मनीष तिवारी, ओमप्रकाश व अमरेन्द्र ने मिलकर किया है। इनके द्वारा पेपर सेट किया जाएगा। जिससे हल करने वाले छात्र परीक्षा के पैटर्न को समझ सकेंगे। इसके अभ्यास से उनकी परीक्षा आसान होगी। हालांकि यह शहर का यह इकलौता ग्रुप नहीं है। पूर्व से भी बाजार समिति रोड के गृह रक्षा वाहिनी ग्राउंड में ऐसे टेस्ट कई वर्षो से हो रहे हैं।


































































































