भाजपा नेता शिवजी खेमका के आवास पर श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ आयोजन बक्सर खबर। जिले के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवजी खेमका के पुस्तकालय रोड स्थित आवास पर गणेश चतुर्थी पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को पूजन की पूर्णाहूति एवं हवन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजन-अर्चन के बाद दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में शहर के सामाजिक और राजनीतिक जगत से जुड़े कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि गणेश प्रतिमा की स्थापना बुधवार को हुई थी। इसके बाद से प्रतिदिन भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हो रहा था, जिसमें आसपास के श्रद्धालु पूरे उत्साह से भाग लिया। पूजा का यह सिलसिला लगातार पांच दिनों तक चला। इस अवसर पर आयोजक शिवजी खेमका ने कहा कि “समाज में शांति, भाईचारे और समृद्धि की कामना के साथ हम सब मिलकर गणेश उत्सव मना रहे हैं। देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी की पूजा हर शुभ कार्य से पहले की जाती है। क्या महाराष्ट्र, क्या बिहार, पूरा देश आज गणपति की पूजा कर रहा है। गणपति बप्पा सबके विघ्न हरेंगे और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।”

पूजा समारोह में जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा नेता सतीश चंद्र त्रिपाठी, मुखलाल जायसवाल, पिंटू चौरसिया, अवधेश पाण्डेय, संजय केजरीवाल, रतन केजरीवाल, हनुमान अग्रवाल, अनिल जायसवाल, सुशील राय, अमर जायसवाल समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे।