प्रोस्पेक्टस व रजिस्ट्रेशन फॉर्म का हुआ लोकार्पण, नन्हे बच्चों ने किया विमोचन बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रार्थना सभा उस वक्त खास बन गई, जब सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी से कक्षा पांच तक के प्रोस्पेक्टस एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लोकार्पण किया गया। अनोखी बात यह रही कि प्रोस्पेक्टस का विमोचन प्री-प्राइमरी व प्राइमरी शिक्षिकाओं के साथ नर्सरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों के हाथों संपन्न हुआ, जिससे पूरे विद्यालय में उत्साह और उल्लास का माहौल भर गया। प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने अपने संबोधन में कहा कि प्रोस्पेक्टस सिर्फ एक पुस्तिका नहीं, बल्कि स्कूल की सोच, मूल्यों और बच्चों के समग्र विकास की दिशा का मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि बचपन सीखने का सबसे अहम चरण है। मारिया मॉन्टेसरी और लेव वाइगोत्स्की के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए बताया कि सही वातावरण बच्चे की क्षमताओं को दिशा देता है।
उन्होंने कोठारी आयोग 1966 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का हवाला देते हुए कहा कि तीन से आठ वर्ष की फाऊंडेशनल स्टेज बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण की नींव रखती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय बच्चों को मंच, गतिविधियां और प्रेरक वातावरण प्रदान करता है, जिससे वे आत्मविश्वासी बनते हैं और खोज के माध्यम से सीखने की आदत विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के विश्वास के कारण विद्यालय निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के अपने संकल्प पर दृढ़ है। कार्यक्रम में अकादमिक हेड डॉ. एसके दुबे, रामायण राय, अनिल ओझा, सरोज सिंह, अजय तिवारी, भारती मैडम, अनुपमा मैडम, अनिल चौबे, राजीव पाठक, संजीव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

































































































