ग्लोबल विजडम स्कूल में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शानदार आयोजन बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ने बच्चों की छुट्टियों को बना दिया यादगार। एक से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर दिन के कार्यक्रमों ने न सिर्फ बच्चों को एंटरटेन किया, बल्कि उन्हें कुछ नया सिखाया भी।
पहला दिन: क्राफ्ट एक्टिविटी से बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को उकेरा। पौधारोपण कर प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया गया। टेम्पल विजिट के दौरान आध्यात्मिक अनुभव भी मिला। दूसरा दिन:डांस और म्यूजिक से बच्चों में आत्मविश्वास की झलक दिखी। मोरल स्टोरी से बच्चों को अच्छे संस्कारों की सीख दी गई। तीसरा दिन: खेल-कूद से जोश भरा माहौल रहा। फायरलेस कुकिंग में बच्चों ने बिना गैस के टेस्टी डिश बनाना सीखा। कन्वर्सेशन से उनकी बोलचाल की कला निखरी और पिकनिक ने सबका दिल खुश कर दिया। चौथा दिन:स्विमिंग एक्टिविटी में बच्चों ने खूब मस्ती की। इस दिन फन गेम्स ने बच्चों को खूब एन्जॉय कराया।

पांचवां दिन: बच्चों को बक्सर के ऐतिहासिक 1764 की लड़ाई मैदान का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें इतिहास की गहराई से रूबरू कराया गया। साथ ही अहिल्या माता मंदिर का दर्शन करा कर उन्हें पौराणिक संस्कृति और धार्मिक महत्व की जानकारी दी गई। शिविर के अंत में बच्चों को सुपर 30 मूवी दिखाई गई जिससे उन्हें साहस, आत्मबल और लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा मिली। इस शिविर को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाचार्या निशा राय और सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। उनका उद्देश्य बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ी वास्तविक समझ और अनुभव देना था।