बक्सर खबर। दो सगे भाई गुरूवार को मछली मारने गए थे। इसी क्रम में छोटा भाई डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बड़ा भाई रवि कुमार (22) पुत्र सुनील साह डूब गया। घटना नावानगर थाना क्षेत्र के यमुआटोला गांव के पास हुई। रोता हुआ छोटा भाई घर पहुंचा। घटना की सूचना दी। लोग पहुंचे तो उसके शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया रवि नावानगर थाना के किरनी गांव का निवासी था। उसके साथ अनहोनी हो गई। पूरा परिवार इस वजह से सदमे में है।

































































































