डुमरांव में दिनेश लाल श्रीवास्तव की हत्या, राजपरिवार के मानवीजय सिंह का देखते थे कारोबार

0
2359

बक्सर खबर: डुमराव टेक्सटाइल कॉलोनी में रहने वाले दिनेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई है। मंगलवार को यह घटना डुमराव बिक्रमगंज पथ पर मिशन स्कूल के सामने हुई। सूत्रों के अनुसार वे नया भोजपुर कोठी से अपने घर डुमरांव टेक्सटाइल कॉलोनी जा रहे थे।

मिशन स्कूल के सामने अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। डुमराव अस्पताल से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डुमराव के लोगों ने बताया कि सिन्हा राज परिवार के सदस्य मान विजय सिंह का व्यावसायिक कारोबार देखते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here