शौच के दौरान पैर फिसलने से हुआ दुर्घटना, गांव में पसरा मातम बक्सर खबर। शौच के लिए घर से निकले एक अधेड़ की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बनारपुर निवासी 56 वर्षीय चुन्नीलाल चौधरी, पिता स्वर्गीय कवल चौधरी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुन्नीलाल चौधरी रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान कर्मनाशा नदी के किनारे उनका पैर फिसल गया और वे सीधे नदी में जा गिरे। देखते ही देखते वे गहरे पानी में डूबने लगे। कुछ देर बाद नदी में एक व्यक्ति को डूबते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चुन्नीलाल को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।





























































































