नाथ बाबा मंदिर से चंदन के पेड़ चोरी मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग बक्सर खबर। नाथ बाबा मंदिर परिसर से दो चंदन के पेड़ चोरी की घटना की जांच तेज हो गई है। सोमवार को पटना से आई डॉग स्क्वायड की टीम टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मंदिर परिसर, सदर एसडीएम आवास परिषद का गहन सर्च करते हुए रानी घाट तक तलाशी अभियान चलाया। सर्च के दौरान रानी घाट की ओर एसडीओ आवास की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा टूटा हुआ पाया गया। इससे पुलिस को आशंका है कि चोर इसी रास्ते चंदन की लकड़ियों को रानी घाट तक ले गए। घाट पर लकड़ी घसीटने के स्पष्ट निशान भी मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लकड़ियों को नीचे गंगा नदी तक पहुंचाया गया।
पुलिस टीम ने गंगा नदी में नाव पर सवार होकर करीब एक घंटे तक सर्च अभियान भी चलाया। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर परिसर से दो चंदन के पेड़ काट लिए हैं और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात 12:32 बजे कॉलेज रोड स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध युवक मंदिर की ओर जाते हुए देखे गए थे, जो सुबह तक वापस नहीं लौटे हैं। जांच के आधार पर इन्हें भी संदेह के घेरे में रखा गया है।






























































































