बक्सर खबर। वैसे मतदाता जो दिव्यांग हैं। उनकी आयु इस वर्ष 18 वर्ष की हो रही है। किसी कारण वश उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। तो उन्हें एक मौका दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके लिए विशेष अभियान चलाया है। जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में 9 से 18 अप्रैल तक ऐसे मतदाता अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अथवा वहां अपनी दो रंगीन तस्वीर लेकर जा सकते हैं। प्रखंड कार्यालय में उनके लिए नाम चढ़ाने का फार्म पहले से उपलब्ध होगा।
प्रतिनियुक्त कर्मी प्राथमिकता के आधार पर फार्म स्वयं भरवा लेंगे। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग से इस बार विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है। आज सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में इनकी जागरुकता के लिए विशेष वाहन रवाना किया गया। जिसमें स्पेशल ट्रेनर मौजूद रहेंगे। वे ऐसे मतदाता को विशेष रुप से प्रशिक्षण देंगे। यह वाहन तिथिवार अगल-अगल समय में प्रखंड कार्यालयों पर मौजूद रहेगा।

































































































