-भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बढ़ाया एनडीए का हौसला
बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए खेमे में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा विधायक डॉ. पंकज कुमार सिंह ने एनडीए प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में सड़क पर उतरकर जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। चुनावी उत्साह से लबरेज यह रैली नया थाना चौक से लेकर राजगढ़ चौक तक निकाली गई, जिसमें स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे मार्ग में फिर एक बार, एनडीए सरकार और “राहुल सिंह जिंदाबाद” के नारों से वातावरण गूंज उठा। डॉ. सिंह के पहुंचते ही माहौल में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं ने गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाई है, चाहे वह मुफ्त बिजली की योजना हो, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ोतरी या गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं। भाजपा नेता ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि बिहार का भविष्य तभी सुरक्षित रहेगा जब केंद्र और राज्य दोनों में एक समान सोच वाली स्थिर सरकार होगी। उन्होंने राहुल कुमार सिंह को डुमरांव के विकास का सशक्त चेहरा बताते हुए कहा कि युवा और ऊर्जावान नेतृत्व ही इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदल सकता है। राहुल सिंह उस नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं जो राजनीति को सेवा का माध्यम मानती है। डॉ. सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है। एनडीए की जीत मतलब विकास, पारदर्शिता और स्थिरता की जीत।

































































































