-पास में पड़ी थी बाइक, दुर्घटना की आशंका
बक्सर खबर। बगेन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह युवक का शव लोगों ने सड़क किनारे देखा। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक कौन है, क्या उसकी हत्या हुई है। लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि उसके सिर में गहरी चोट है। पास में एक पल्सर बाइक पड़ी थी। जिसे देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया कि यह दुर्घटना हो सकती है। पूछने पर बगेन पुलिस ने बताया पोखरहा गांव जाने वाली पीसीसी सड़क किनारे शव पड़ा था।

ऐसा लग रहा है, बुधवार की देर शाम दुर्घटना हुई और किसी ने युवक को देखा नहीं। ऐसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। फिलहाल शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, आस-पास के लोगों ने उसकी पहचान नहीं की। पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पहचान के लिए उसकी तस्वीर भी जारी की गई है। लेकिन, उसका चेहरा लहूलुहान है। इस वजह से पहचान करना मुश्किल हो रहा है।






























































































