सीपीआर सीखिए, जिंदगी बचाइए: रोटरी का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

0
89

साबित खिदमत अस्पताल में 26 दिसंबर को होगी निःशुल्क सीपीआर ट्रेनिंग                                        बक्सर खबर। अचानक हृदयगति रुकने या गंभीर दुर्घटना की स्थिति में समय पर दिया गया सीपीआर किसी की जान बचा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 26 दिसंबर को स्थानीय चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। रोटरी के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि यह प्रशिक्षण आम नागरिकों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीपीआर की जानकारी केवल डॉक्टरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग- छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग को इसे सीखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर वे खुद पहल कर सकें और किसी की जान बचा सकें।

यह अभियान पीपी एच कैंपस के तहत लगातार जिले में चलाया जा रहा है। इससे पहले सीपीआर ट्रेनिंग आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में आयोजित की जा चुकी है और अब साबित खिदमत अस्पताल में इसका तीसरा चरण है। आगे चलकर इसे स्कूलों और कॉलेजों में भी आयोजित करने की योजना है। रोटरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर न सिर्फ खुद सीपीआर सीखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि जिले को एक जागरूक और सुरक्षित समाज बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here