सफाई और इलाज से मलेरिया का खात्मा संभव: डॉ दिलशाद

0
32

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन                                                            बक्सर खबर। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर शहर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन और साबित खिदमत फाउंडेशन ने अस्पताल के सदस्यों और शहरवासियों के साथ मिलकर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मलेरिया पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ शहर के कई सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे। डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि दुनिया की 3.3 बिलियन आबादी अब भी मलेरिया के खतरे में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के इलाकों को साफ रखें, तालाबों को जीवित रखें और पेड़-पौधे लगाएं। उन्होंने यह भी बताया कि डब्लूएचओ की पहल पर हर साल 25 अप्रैल को यह दिन मनाया जाता है।

डॉ खालिद राजा ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो ठंड, बुखार, भूख न लगना और कभी-कभी दिमागी बुखार का कारण बनती है। इसके इलाज और रोकथाम के लिए नियमित जांच और सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर सभी अस्पताल मिलकर प्रयास करें तो मलेरिया को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर मलेरिया पीड़ित राधेश्याम बोक्सा निवासी और इंदु देवी को मौके पर जांच कर दवा दी गई और उन्हें मलेरिया से बचाव के उपाय भी समझाए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम में रोशन कुमार, इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, कैफ लालसा, राजेंद्र, अब्बास, तरन्नुम, राधेश्याम, हिना, कन्हैया, निशा, संतोषी, अंजलि, रुखसाना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here