अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह पर वीर कुंवर सिंह संग्रहालय में हुआ सांस्कृतिक आयोजन बक्सर खबर। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के मौके पर जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय में स्कूली बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपनी ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को याद करना था।इस अवसर पर चित्रांकन, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताएं दो वर्गों कनिष्ठ और वरिष्ठ में आयोजित की गईं।
उर्दू मध्य विद्यालय के मोहम्मद फरहान ने निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। रैडिक्स पब्लिक स्कूल की ईरम वारसी को दूसरा और दीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के मोहम्मद रेहान को तीसरा स्थान मिला। चित्रांकन प्रतियोगिता में छोटे बच्चों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अंकुश कुमार और रौशन कुमार ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान पाया, जबकि कन्या मध्य विद्यालय की प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग में सानिया परवीन प्रथम, मोहम्मद हुसैन शाह द्वितीय, और सुमैरा खातून तृतीय रहीं। कनिष्ठ समूह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सोनाक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं वरिष्ठ समूह में रैडिक्स पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी ने बाजी मारी। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और पुस्तकें भेंट की गईं।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध इतिहासकार भैरव लाल दास ने बच्चों को संग्रहालय दिवस का महत्व बताया और बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। संग्रहालय प्रभारी डॉ शिव कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों को अपनी विरासत से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है। इस आयोजन में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, पटना चैप्टर और ‘योर हेरिटेज पटना’ का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में रचना प्रियदर्शिनी, रविशंकर उपाध्याय, फैयाज इकबाल और डॉ निर्मला शुक्ला शामिल थे।