– मंत्रोच्चार के बीच बसांव पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज व महंत राजाराम शरण दास जी ने किया शुभारंभ
बक्सर खबर। रामलीला समिति बक्सर के तत्वावधान में बक्सर का 22 दिवसीय विजयादशमी उत्सव आज रविवार को प्रारंभ हो गया। शाम सात बजे के लगभग बसांव मठ के पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं सीताराम विवाह स्थल के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से पूजन व आशीर्वचनों के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय द्वारा गणेश जी व अन्य देवताओं का विधिवत पूजन व आरती किया गया। पूजन के दौरान बसांव मठ से पधारे दर्जनों वेदपाठी छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चार से पुरा रामलीला मैदान गुंजायमान हो गया।
पूजन जिले के प्रतिष्ठित विद्वान डॉ0 नारायण जी शास्त्री व अन्य सहयोगी विद्वानों द्वारा किया गया। जिसमें मंदिरों से पधारे वेदपाठी ब्रम्हचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राम अवतार पांडेय एवं संचालन समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने किया। वहीं उद्घाटन सत्र का संचालन प्रख्यात कथा वाचक डा0 रामनाथ ओझा ने किया। समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी पूर्व से चली आ रही इस परंपरागत संस्कृति विजयादशमी महोत्सव को श्री रामलीला समिति द्वारा निरंतर भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है । जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इस मौके पर समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि 15 सितम्बर से रामलीला मंच पर प्रतिदिन दिन में 10 बजे से श्री कृष्ण लीला और रात्रि 8 बजे से श्री रामलीला का कार्यक्रम होगा। इस दौरान पूरा रामलीला परिसर व्रतधारी महिलाओं एवं श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। इस मौके पर पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद सुधाकर सिंह, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, नगर चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरिदि, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद, नगर कार्यवाह ओम प्रकाश वर्मा, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, अमीत पाण्डेय, संतोष रंजन राय, अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रो० पुरुषोत्तम मिश्रा सहित जिले के तमाम प्रतिष्ठित समाजसेवी, साहित्यकार, व्यवसायी एवं राजनीतिक हस्ती मौजूद रहे।