-फाइनल में सिवान को 1–0 से हराया बक्सर खबर। हॉकी बक्सर के तत्वावधान में चुरामनपुर हॉकी ग्राउंड पर मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में बिहार की चार टीमें सिवान, आरा, समस्तीपुर और बक्सर ने हिस्सा लिया।
पहले सेमीफाइनल में सिवान ने आरा को 4–1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बक्सर ने समस्तीपुर को 5–1 से शिकस्त दी। रोमांचक फाइनल में निर्धारित समय तक कड़े संघर्ष के बाद बक्सर ने सिवान को 1–0 से मात दी और खिताब अपने नाम किया।आयोजन को सफल बनाने में जिला हॉकी संघ के सचिव सलमान खान , आयोजक कामरान खान, सादिक खान, रिशु कुमार, गोलू कुमार और रोहित कुमार की अहम भूमिका रही।