मां समेत पूरे परिवार को दिया जहर, पिता-पुत्र की मौत, भाई चंदन गिरफ्तार बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में रिश्तों को शर्मसार और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज 15 कट्ठा जमीन के लालच में चचेरे भाई ने पूरे परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया। एक हफ्ते पहले घर में बने पास्ता में जहर मिलाकर परोसा गया, जिसे खाने से सात लोग बीमार पड़ गए थे। इलाज के दौरान पिता और मासूम बेटे की मौत हो गई थी, जबकि बाकी की जान बाल-बाल बची। औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टरों ने इसे साधारण फूड प्वाइजनिंग मानने से इनकार कर दिया और सीधा-सीधा पॉइजनिंग का केस बताया। हालात संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और बिसरा जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।
पुलिस की तफ्तीश और परिस्थितिजन्य एवं प्रथमदृष्टया साक्ष्यों के आधार पर मृतक कृष्ण बिहारी कुशवाहा के चचेरे भाई चंदन कुशवाहा को गुनहगार मानते हुए तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन जमीन बेचकर दिल्ली में बसना चाहता था, लेकिन उसकी मां प्रेमा देवी ने इसका विरोध कर दिया। इसी खुन्नस में उसने पास्ता में जहर मिला दिया। सबसे बड़ी चालाकी यह रही कि उसने खुद खाना खाने से इनकार कर दिया और बाकी सबको खिला दिया। उसी रात जब परिवार के लिए खाना परोसा गया तो चंदन को भी खाने के लिए बुलाया गया। इस पर उसने गुस्से में थाली फेंकते हुए कहा “मैं इन सबका खाना नहीं खाऊंगा।” और इस तरह खुद खाने से बच निकला।

इस जहरीले पास्ता से 40 वर्षीय कृष्ण बिहारी कुशवाहा और उनके मासूम बेटे अमित कुमार चार वर्ष की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी पूजा देवी समेत तीन बच्चे और आरोपी की मां प्रेमा देवी भी बीमार पड़े थे। सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चला और फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।