—विधायक आनंद मिश्र ने कार्यकर्ताओं संग मनाया नव वर्ष बक्सर खबर। नव वर्ष के पहले दिन भाजपा कार्यालय में राजनीति से ज्यादा अपनापन और जश्न देखने को मिला। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश और बक्सर विधानसभा सीट पर दस वर्षों बाद भाजपा की जीत की खुशी में नवनिर्वाचित विधायक आनंद मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सामूहिक भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के साथ जिले के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां व कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे। एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर” कहकर बधाइयां दी गईं और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। जश्न का स्वाद बढ़ाने के लिए कचौड़ी-सब्जी और जलेबी ने माहौल को और मीठा बना दिया।
भाजपा नेता नवीन राय ने कहा कि पार्टी कार्यालय में अंग्रेजी नववर्ष पर इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है। पहले नए साल पर हम लोग गंगा किनारे जाकर जश्न मनाते थे, लेकिन इस बार पार्टी कार्यालय में साथ बैठकर खुशी मनाने का अलग ही आनंद है। सदर विधायक आनंद मिश्र ने भी सादगी भरे अंदाज में बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रेम और सौहार्द बांटने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। वैसे तो हमारा नया वर्ष मार्च में आता है, लेकिन व्यवहारिक जीवन में आज ही कैलेंडर बदल जाता है। जब सभी लोग हैप्पी न्यू ईयर बोल रहे हैं, तो हमें भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ यह खुशी साझा करने का मौका मिल गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और यह संदेश दिया कि चुनावी जीत के बाद अब संगठनात्मक एकजुटता और जनता के लिए काम ही असली संकल्प है।




























































































