जेएसएस में आदिवासी समुदायों का योगदान विषय पर सेमिनार बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड स्थित जन शिक्षण संस्थान में बुधवार को बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा के तहत राष्ट्र के इतिहास और विरासत में आदिवासी समुदायों का अमूल्य योगदान विषय पर एक सारगर्भित सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एसएम जफर ने कहा कि आदिवासी समाज में टिकाऊ जीवन और पर्यावरण संरक्षण की गहरी समझ निहित है, जो प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने जनजातीय समूहों के लिए प्रशिक्षण और उत्पाद निर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेएसएस के फाउंडर चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा का समग्र जीवन सेवा, संघर्ष और स्वतंत्रता की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां आज भी समाज को प्रेरित करती हैं। सेमिनार का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी कुमार अविनाश ने बताया कि जनजातीय समाज के युवाओं को संस्थान की ओर से निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर कुमारी सुमन, प्रभाष प्रसाद, अनिल कमकर, अनूप श्रीवास्तव, बिंदु कुमारी, श्रुति कुमारी सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
































































































