राज्य स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट के पहले मैच में 16-4 से हराकर दिखाया दम बक्सर खबर। गया में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बक्सर की टीम ने शानदार आगाज किया है। 14 अगस्त को खेले गए मुकाबले में बक्सर ने अरवल की टीम को 16-4 के बड़े अंतर से मात देकर जीत दर्ज की। टीम के कोच अभिषेक राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त तक चलेगी जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले से कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें अंशुमन, श्रेयांश, सुबोध, प्रीतम, हिमांशु, उज्ज्वल, अमर उजाला, विनीत कुमार, आदर्श कुमार, हर्षवर्धन, निखिल और सत्यम कुमार शामिल हैं। कोच अभिषेक राय ने कहा कि खिलाड़ियों ने पहले ही मैच में आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मुकाबलों में भी खिलाड़ी दमदार खेल दिखाएंगे और बक्सर की टीम खिताब अपने नाम करेगी।