-ग्रामीणों ने खदेड़ा तो बाइक छोड़ भागे अपराधी
बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिझौरा नहर मोड के पास दो बाइक पर सवार चार-पांच अपराधियों ने बुधवार को कपड़ा कारोबारी को लूटने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। क्योंकि आस-पास खेतों में बहुत से लोग काम कर रहे थे। उन्होंने ऐसा करने वालों को खदेड़ लिया। हालांकि सभी अपराधी वहां से भागने में सफल रहे। लेकिन, उनकी एक बाइक मौके पर छूट गई है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वारदात अपराह्न चार बजे के आस-पास की है। घायल कपड़ा कारोबारी बबन प्रजापति (38) उत्तर प्रदेश के ग्राम अमरुपुर, थाना भांवरकोल का निवासी है। वह मोपेड़ से गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचता है।
सूत्रों के अनुसार अपराधी पहले से घटना स्थल पर बैठे थे। उनके चेहरे ढके थे। आते-जाते लोगों को उनपर शक हुआ। लेकिन, किसी ने उन्हें टोका नहीं। जैसे ही वह फेरी वाला वहां आया। दो युवक चाकू लेकर उस पर पिल पड़े। लेकिन, उसने रुपये नहीं दिए। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई। वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सून आस-पास के किसान भी पकड़ो-पकड़ो की आवाज दे दौड़ पड़े। तीन अराधी एक बाइक पर सवार हो भाग गए। जब अन्य दो पैदल ही खेतों में दौड़ते निकल गए। लेकिन, उनकी एक बाइक मौके पर रह गई। इस संदर्भ में पूछने पर इटाढ़ी के थानाध्यक्ष कमल नयन ने कहा कि लूट का यह असफल प्रयास है। अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। हालांकि उसकी चोटें हल्की हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है, इटाढ़ी-सरेंजा पथ पर लूट की वारदात बताती है कि एक बार फिर अपराधियों का हौसला बढ़ने लगा है।


































































































