इंजीनियरिंग कॉलेज में एक घंटा खेल के मैदान में थीम पर हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं संग प्राध्यापकों ने भी दिखाया खेल कौशल बक्सर खबर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 से 31 अगस्त तक एक घंटा खेल के मैदान में थीम पर मनाया गया। 29 अगस्त की शाम 4 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल सेहत के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। हर विद्यार्थी को रोजाना कम से कम एक घंटा खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए।
दो दिनों तक चले मुकाबलों में छात्रों और छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग में बास्केटबॉल में हिमांशु टीम, टेबल टेनिस में अंशु टीम और बैड्मिंटन में प्रभात टीम विजयी रही। छात्रा वर्ग में बैड्मिंटन में खुशी एवं आराधना, टेबल टेनिस में आन्या, चेस में ऋषिका राज, कैरम में अंजली कुमारी, डिस्कस थ्रो में रेखा कुमारी और शॉटपुट में प्रतिभा कुमारी ने जीत दर्ज की। रविवार को शिक्षकों के बीच भी मैत्रीपूर्ण मुकाबले हुए। कैरम में सुनिधि सुप्रिया, दीपू कुमारी, अभिषेक गुप्ता और सुजीत प्रसाद विजयी रहे। वहीं चेस और बैड्मिंटन में अजय प्रभाकर और सुष्मिता रानी लाल ने बाजी मारी। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्राध्यापक गौरव परमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. शैलेश कुमार का विशेष योगदान रहा।