‌‌‌ऐलन सॉली का आफर : लेदर व ट्राली बैग का निश्चीत उपहार

0
314

बक्सर खबर। दुर्गा पूजा और दिवाली को लेकर ऐलन सॉली कंपनी ने नए ऑफर प्रारंभ किए हैं। ग्राहकों को निश्चीत उपहार देने की इस योजना में खरीद के आधार पर ग्राहकों का चयन होगा। पीपी रोड में स्थित कंपनी के अधिकृत शो रुम विक्रेता डीसी गुप्ता ने बताया कि ग्रहकों के लिए हमारे यहां नए कलेक्शन की भरमार है। ठंड के कपड़े से लेकर नए व आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं। 6999 तक की खरीद करने वाले ग्राहक को लेदर बैग एवं 11999 की खरीद करने वाले ग्राहक को ट्राली बैग मिलेगा। यह दोनों उत्पाद ऐलन सॉली कंपनी के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here