एनडीए की जीत पर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न

0
87

भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति जताया आभार                                            बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद सिविल कोर्ट का माहौल शनिवार को खुशनुमा रहा। भाजपा अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने उत्साह के साथ एनडीए की जीत का स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने केंद्र और राज्य नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल तथा भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय के प्रति आभार व्यक्त किया।

जीत की खुशी में मौजूद अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को जलेबी खिलाकर जश्न मनाया और भविष्य में मजबूत सरकार की उम्मीद जताई। जश्न मनाने वालों में जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, अजय तिवारी, शशी भूषण राय, सुशील कुमार पाठक, जावेद अख्तर, सुरेंद्र यादव, मनोरंजन पाठक, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, कुमारी नेहा सिंह, वंदना कुमारी, संतोष कुमार, संजय राय, लवकेश मिश्रा, सुबास सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here