बक्सर खबर। क्रिकेट खिलाड़ी राहुल कुमार (22) का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता द्वारा फेसबुक पर मैसेज भेज फिरौती मांगी जा रही है। मजबूरन परिवार वालों को इसकी प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी है। युवक डुमरांव थाना के एकौनी गांव का निवासी है। उसके पिता सुरेश चन्द्र ने बताया कि बेटा 20 दिसम्बर को घर से यह कह कर निकला कि वह पटना जा रहा है। वहां क्रिकेट का मैच है। 22 तारीख को अचानक मैसेज आया। आपके बेटे का अपहरण हो गया है। इससे परिवार वाले दंग रह गए। एक एकाउंट नंबर भेज उसमें 15 हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद कुछ खातों के नंबर भी दिए गए। किसी में 10 हजार तो किसी में 20 हजार जमा करने का मैसेज आ रहा है।
पुलिस ने उनकी शिकयत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच शुरू हो गई है। युवक कहां है और किस हालत में इसकी कोई सूचना अपहर्ताओं ने परिवार वालों को नहीं दी है। ऐसे में पुलिस भी परेशान है। उसके कैसे तलाश किया जाए। क्योंकि अपहरण अपने जिले में हुआ नहीं है। इस लिए पुलिस की मुश्किल और बढ़ गई है। वहीं परिवार वालों को यह बात समझ में नहीं आ रही कि ऐसे साधारण परिवार के युवक का अपहरण क्यों किया गया। जिससे पास फिरौती देने के लिए रुपये भी नहीं। वहीं सूत्रों का कहना है यह घटना वास्तविक नहीं जान पड़ती। इस बारे में पूछने पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज हो चुकी है। पुलिस तत्परता के साथ जांच में जुटी है। हमारी टीम हर संभव कोशिश कर रही है। जिससे उसका पता लग सके।






























































































