आईटीआई मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम शिवनाथ सिंह स्टेडियम रखने का प्रस्ताव बक्सर खबर। जिले की खेल विरासत को सम्मान दिलाने की दिशा में सदर विधायक आनंद मिश्र ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 31 दिसंबर को बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह को पत्र लिखकर शहर में प्रस्तावित स्टेडियम/आईटीआई ग्राउंड का नामकरण महान ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय शिवनाथ सिंह के नाम पर किए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा है कि यह केवल एक नामकरण नहीं, बल्कि जिले की खेल परंपरा को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला ऐतिहासिक फैसला होगा। विधायक आनंद मिश्र ने अपने पत्र में कहा कि बक्सर सिर्फ ऐतिहासिक भूमि ही नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं की जन्मस्थली भी रहा है।
इसी धरती से निकलकर स्व. शिवनाथ सिंह ने सीमित संसाधनों, ग्रामीण पृष्ठभूमि और कठिन परिस्थितियों के बावजूद एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसे विश्व स्तरीय मंचों पर देश का नाम रोशन किया। कई बार बिना जूतों के दौड़ते हुए उनका संघर्ष आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि इतने महान खिलाड़ी को उनके गृह जिले में अब तक अपेक्षित सार्वजनिक सम्मान नहीं मिल सका। यदि प्रस्तावित स्टेडियम का नाम शिवनाथ सिंह स्टेडियम रखा जाता है, तो इससे ग्रामीण इलाकों के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी, स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और जिले को राज्य के खेल मानचित्र पर नई पहचान प्राप्त होगी। गौरतलब है कि आईटीआई मैदान में 154.67 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से अटल कला भवन सह स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।



























































































